merchant-145203-5ce6663ba673b

Mehfil : Celebrating Literature Chandigarh 2.0

Gradient Rectangle Oct
13th
  • Starts On 10:30 AM
  • Central State Library, Sector-17 , Chandigarh
  • Artist/Performer Not Applicable

About the event


The Soultalk लेकर हाज़िर है आप सबके लिये एक बेहद खास कार्यक्रम जिसका नाम है , महफिल : जश्न उर्दु पंजाबी का !!

इस कार्यक्रम के नाम से आपको पता लग रहा होगा कि इस महफ़िल में हिंदी,उर्दू और पंजाबी का जश्न होगा , आपको इस महफ़िल में हिंदी उर्दू और पंजाबी के तमाम रंग देखने को मिलेंगे , आपके बेहद अजीज शायर भी यहां अपनी शायरी से महफिल को खूबसूरत बनाएंगे और कुछ कमाल के हिंदी कवि भी , दोनो भाषाओं का एक अद्भुत मिश्रण आपको देखने और सुनने को मिलेगा ।। 

दिनांक : 13 ओक्टोबर रविवार
समय : 10:30 बजे सुबह से दोपहर 1:30 बजे तक
स्थान : सेंट्रल स्टेट लाईब्रेरी सेक्टर 17 चंडीगढ़

हमारे पास सिर्फ 15 स्थान ही हैं, आपके सेलेक्शन होने के बाद आपको मैसेज और ईमेल सूचित किया जाएगा ।।
रजिस्ट्रेशन फीस होगा 100 रुपये जो आपको चयन होने के बाद देना है ।

यकीन मानिए आपने ऐसा मिश्रण पहले कभी नही देखा होगा , तो आइएगा जरूर ।।
बाकी कोई जानकारी चहिये हो तो 8727037773 , 7986893701 इस पर कॉल कर सकते हैं ।।
कमाल होने को है बस जुड़े रहिये ।।

merchant

Central State Library

Location

Map Image